IPL 2020 CSK vs DC: जानिए क्या हो सकती है Chennai और Delhi की Playing XI | Oneindia Sports

2020-10-17 93

Their campaign is back on track, courtesy Mahendra Singh Dhoni’s smart captaincy but a stiff test awaits Chennai Super Kings when they face a dominant Delhi Capitals in their next IPL match on Thursday.Every tactic that Dhoni employed against Sunrisers Hyderabad, worked, and they are expected to continue in the same vein as they battle to salvage the season.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 34 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा, चेन्नई के लिए जहा अब सारे ही मैच करो या मरो वाले है वहीं दिल्ली ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है, टीम अंकतालिका में नंबर वन पर बनी हुई है, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हराया था। चेन्नई की बल्लेबाजी पहले के मुकाबले में थोड़ी बेहतर हो गई है। पिछले मैच में सैम कुरैन ओपनिंग करने आये थे। वॉटसन और रायडू बीच के ओवरों में रन बनाने में माहिर है। मैच में दिल्ली का पलड़ा भारी है लेकिन चेन्नई को हराना आसान नहीं होगा।

#IPL2020 #CSKvsDC #PlayingXI